बेमेतरा

सीजी पीएससी परीक्षा: 2983 उपस्थित व 1315 रहे अनुपस्थित
10-Feb-2025 2:46 PM
सीजी पीएससी परीक्षा: 2983 उपस्थित व 1315 रहे अनुपस्थित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 फरवरी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शहर में परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। जिसमें जिले भर से अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था और अनुशासन की सख्त निगरानी की गई, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सकी। प्रथम पाली जो सुबह 10 से 12 बजे तक हुई जिसमें प्रारंभिक सामान्य ज्ञान परीक्षा हुई। इस पाली में 2149 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1503 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 646 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित एप्टीट्यूड टेस्ट में कुल 1480 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 669 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।जिले में परीक्षा संचालन के लिए 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनका निरीक्षण स्वयं जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने किया। कलेक्टर ने परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित छात्रों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक संसाधनों, जैसे पीने के पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली।

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष उडऩदस्ता टीमों का गठन किया गया था, जो किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नकल की घटनाओं पर सख्त नजर रखे हुए थे। इसके अलावा, परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संयुक्त कलेक्टर दीप्ति वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था, जिनकी देखरेख में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।


अन्य पोस्ट