बेमेतरा

जिपं सदस्य प्रत्याशी की गाड़ी से युवक की मौत
09-Feb-2025 2:49 PM
जिपं सदस्य  प्रत्याशी की गाड़ी से युवक की मौत

बेमेतरा, 9 फरवरी। ग्राम सरदा के पास जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी भोला शंकर वर्मा की गाड़ी स्कार्पियो सीजी 18 के 2657 की ठोकर से अतरगड़ी निवासी हेमंत यादव घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले मे बेरला पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट