बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 फरवरी। सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढोलिया में मालवाहक वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार शिक्षक को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गया। हादसे के बाद लोगों की मदद से शिक्षक पोखराम साहू को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
लोलेसरा चोरभ_ी मार्ग में ग्राम ढोलिया चारभाठा चौराहा में शनिवार को राजस्थान पासिंग भारी मालवाहक वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बेमेतरा की ओर जा रहे बाइक सवार पोखराम साहू को सडक़ पर वाहनों के निकलने का इंतजार कर रहा था कि ट्रेलर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिससे शिक्षक बाइक समेत घसीटते गया।
इससे शिक्षक के सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोट पहुंची है। हादसे के बाद मालवाहक वाहन सामने ट्रासफार्मर से टकरा कर फंस गया। घायल शिक्षक के परिजन सिरोत्तम साहू की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ धारा 281 ख 125 एक बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
शिक्षक चुनाव प्रशिक्षण के लिए बेमेतरा आ रहा था
बताया गया कि शिक्षक ग्राम मजगांव के स्कूूल में प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ है जो अपने दो पहिया वाहन से बेमेतरा में निकाय चुनाव ड्यूटी के लिए होने वाले प्रषिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के निकला था कि हादसे का शिकार हो गया।
जान हथेली पर लेकर चलना पड़ता है
ग्रामवासियों व राहगीरों ने बताया कि नवागढ़ मार्ग में ग्राम ढोलिया, चारभाठा के मध्य सडक़ पर तेज रफ्तार वाहनों का लगातार आना-जाना रहता है। ढोलिया चौक में दुर्धटना रोकने के लिए उपाय नहीं किए गए है जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना होते रहती है। इसी बायपास मार्ग पर ग्राम भोईनाभाठा में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार युवक की मौत हुई थी।


