बेमेतरा

जिपं प्रत्याशी भोला शंकर को मिली जान से मारने की धमकी, जुर्म दर्ज
08-Feb-2025 2:43 PM
जिपं प्रत्याशी भोला शंकर को मिली जान से मारने की धमकी, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 बेमेतरा, 8 फरवरी।
जिपं प्रत्याशी भोला शंकर को जान से मारने की धमकी मिली है।  प्रत्याशी ने कंडरका चौकी में एफ आईआर दर्ज कराई है। ग्राम खुड़मुड़ा का मामला है।
पुलिस के अनुसार 5 फरवरी की रात लगभग 12.30 बजे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 सुरहोली से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी खुड़मुड़ा निवासी भोला शंकर वर्मा को सूरज साहू ग्राम कुम्ही, चतुर साहू सिलघट निवासी दो लोग व अन्य के द्वारा घर का दरवाजा जबरदस्ती खोलकर अश्लील गलियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान भोलाशंकर के समर्थक मनीष देवांगन और तेजेश्वर पाल बीच बचाव करने लगे तो भोलाशंकर वर्मा को निर्दलीय चुनाव लड़ा रहे हो सहयोग कर रहे हो नामांकन वापस कराओ कहते हुए उन्हें भी अश्लील गलियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए डंडा एवं रॉड से जानलेवा हमला किया। 

हमले में मनीष देवांगन को कमर, पीठ, दोनों जांघ, दोनों पैर के घुटने एवं मध्य ऊँगली में चोट आई है तो वहीं तेजश्वर पाल को दाहिने हाँथ की कलाई बाएँ हाँथ के कोहनी के पास एवं दाएं पाँव के घुटने में चोटें आयी है। 

मामले को लेकर जिला पंचायत प्रत्याशी भोला शंकर वर्मा ने कंडरका चौकी में 6 फरवरी को एफ आईआर दर्ज कराई है। कंडरका चौकी पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले सभी लोगों के खिलाफ धारा 296, 351 (3), 115 (2), 333, 191(2) 191(3), 190 बीएनएस का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कऱ विवेचना में लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट