बेमेतरा
आरोपी चालक फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 फरवरी। सिटी कोतवाली क्षेत्र में बीती रात हुए दो सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। ग्राम भोईनाभाठा के पास हुए हादसे में ग्राम बावामोहतरा निवासी शुभम साहू की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवक बावामोहतरा के पूर्व सरपंच मोहन साहू का पुत्र था। सरदा आदु मार्ग में हुए हादसे में 23 साल के हेमंत यादव ग्राम अतरगढ़ी निवासी की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा थाना क्षेत्र के बावामोहतरा गांव से लगे बायपास रोड में बीती रात अज्ञात मालवाहक की चपेट में आने से बावामोहतरा के पूर्व सरपंच मोहन साहू के पुत्र शुभम साहू की मौत हो गई। रात 9 बजे के करीब हुई सडक़ दुर्घटना के बाद से ठोकर मारने वाला वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सडक़ हादसे की सूचना मिलने पर बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक के शव का जिला अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। मृतक का अंतिम संस्कार गांव में किया गया। पुलिस ने प्रार्थी मोहन साहू कि रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 194 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया।
देर रात हुई दुर्घटना में युवक की मौत
बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरदा से ग्राम रांका तक बनी सडक़ में ग्राम आंदु की मंडी के पास बाइक सवार युवक हेमंत यादव के दोपहिया वाहन को अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालते हुए ठोकर मार दी, जिससे हेमंत यादव बाइक से गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। लोगों ने 108 वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया, जहां पर युवक की मौत होने की पुष्टि की गई। युवक के शव को रात में मरच्युरी में रखा गया था। पीएम करने के बाद गुरूवार को परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने प्रार्थी पुनाराम यादव पिता मिलउराम यादव ग्राम अमरगढ़ी निवासी की रिपोर्ट पर धारा 194 नासुसं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी।
वहीं फरार चार पहिया वाहन चालक व वाहन की पतासाजी की जा रही है।


