बेमेतरा

एमपी से लाए थे 30.78 लाख की 456 पेटी शराब
07-Feb-2025 2:43 PM
एमपी से लाए थे 30.78 लाख की 456 पेटी शराब

साढ़े 63 लाख का सामान जब्त, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 7 फरवरी।
जिले में अब तक की आबकारी मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। अंतरराज्यीय शराब तस्करी करने वाले दो आरोपी पकड़ाए हैं। मध्यप्रदेश से बेमेतरा शराब तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे 30 लाख 78 हजार रुपए कीमती 456 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। एमपी से निर्मित शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन, शराब व पशु आहार व दो मोबाइल जुमला कीमती करीब 63 लाख 67 हजार 200 रुपए जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

थाना बेरला पुलिस के अनुसार उसे मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीयू 9647 में अवैध शराब भरकर परिवहन करते हुए रायपुर से बेरला की ओर आ रहे हैं। वाहन के आगे-आगे एक सफेद रंग का एक्सयूवी वाहन क्रमांक सीजी 25 एम 1025 में पायलेटिंग करते बेमेतरा निवासी अनिल वर्मा उर्फ बन्नू वर्मा नामक व्यक्ति लेकर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस थाना बेरला एवं साइबर सेल स्टाफ गवाहों के साथ बांसा चौक रायपुर से बेरला मेन रोड पहुंचकर नाकाबंदी कर मौके पर कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री करते परिवहन करने का एक प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपी योगेश मीणा एवं अनिल वर्मा उर्फ बन्नू के कब्जे से एमपी से निर्मित शराब 456 पेटी, 22,800 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब कीमती करीबन 30 लाख 78 हजार रुपए। ट्रक कीमती करीब 24 लाख, कार कीमती 8 लाख 50 हजार, पशु अहार 116 बोरी कीमती करीब 23 हजार 200 रुपए, दो नग मोबाइल 16 हजार सहित कुल 63 लाख 67 हजार 200 रुपए जब्त कर आरोपी के खिलाफी धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई। प्रकरण में विवेचना जारी है। जांच कार्यवाही जारी हैं।

चुनाव में खपाने की साजिश का अंदेशा 
बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ाने से इसे चुनाव में खपाने की साजिश का अंदेशा माना जा रहा है। दरअसल निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं। स्क्रूटनी तक की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब प्रचार का दौर चल रहा है। ऐसे में प्रचार के दौरान चुनाव प्रत्याशी लोगों से वोट हासिल करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। आशंका जताई जा रही है कि इसे चुनाव में खपाने की तैयारी रही होगी। बहरहाल मामले की विवेचना जारी है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। 

आरोपी योगेश मीणा  एमपी, अनिल वर्मा उर्फ बन्नू बेमेतरा को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब तस्कर अनिल वर्मा उर्फ बन्नू के विरूद्ध जिला बेमेतरा के थाना नवागढ़, बेमेतरा एवं जिला राजनांदगांव में आबकारी एक्ट के अपराध पंजीबद्ध है। ज्ञात हो कि वर्ष 2021 में जिला रायपुर आबकारी की टीम के द्वारा थाना नवागढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम जेवरा स्थित फार्म हाउस में अवैध रूप से मंदिरा एवं स्प्रीड का भंडारण करना पाए जाने पर आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई थी।

एसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि अवैध शराब की तस्करी पर कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि शराब की अवैध बिक्री और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को अब बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। 
 


अन्य पोस्ट