बेमेतरा

एमपी की डेढ़ लाख की शराब जब्त, आरोपी बंदी
06-Feb-2025 5:05 PM
एमपी की डेढ़ लाख की शराब जब्त, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेेमेतरा, 6 फरवरी।
आबकारी की टीम ने ग्राम करही में छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से एमपी की डेढ़ लाख की शराब जब्त की है। टीम ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत गैर जमानती धारा 34 (2), 59 (क), 36 के तहत अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में लागू आचार संहिता के दौरान कड़ी कार्रवाई के निर्देश के बाद आबकारी विभाग ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद ग्राम करही के वार्ड 12 निवासी सनत खरे के रिहायशी मकान की तलाशी ली, जिसमें आरोपी सनत खरे के मकान में आरोपी के कब्जे से 1200 नग पौवा विदेशी मदिरा स्पेशल, नॉन ड्यूटी पेड मध्यप्रदेश निर्मित पाया गया। कुल शराब की मात्रा 216 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद मदिरा को जांच के बाद सील किया गया। आरोपी के विरुद्ध विधिवत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार कर रिमांड में लिया गया। 
 


अन्य पोस्ट