बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के सुचारू आयोजन के लिए प्रशिक्षण, कमिशनिंग और रेंडमाइज़ेशन की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक प्रशिक्षण समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, एडीएम अनिल वाजपेयी आदि उपस्थित रहे।
शर्मा ने कमिशनिंग के तहत मतदान सामग्री की तैयारी और ईवीएम की जांच पर जोर दिया ताकि सभी मशीनें पूरी तरह कार्यशील हों और चुनाव के दिन उपयोग के लिए तैयार रहें। रेंडमाईजेशन के तहत मतदान केंद्रों और मतदान कर्मियों का चयन निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से करने पर भी चर्चा की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का भेदभाव या पक्षपात न हो। इसके लिए सॉफ्टवेयर आधारित रेंडमाइज़ेशन प्रणाली का उपयोग करने पर जोर दिया गया ताकि सभी कर्मियों का आवंटन निष्पक्षता के साथ हो सके।
कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा करें, जिससे चुनाव प्रक्रिया में कोई दिक्कत न आए। सभी संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन की कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करना होगा। केंद्रीय विद्यालय का निर्माण समय पर पूरा किया जाए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने केंद्रीय विद्यालय के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों से निर्माण को गति देने और गुणवत्तापूर्ण ढंग से इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि विद्यार्थियों को जल्द से जल्द शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने आगामी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के संबंध में आवश्यक तैयारियों की भी जानकारी ली। परीक्षा केंद्रों पर विधिवत प्रबंध, सुरक्षा और सभी सुविधाओं की उपलब्धता के लिए कलेक्टर ने विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। चुनावी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने जिले में अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब के मामलों पर भी चर्चा की।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिले में अवैध शराब बिक्री पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाए। इस पर नियंत्रण रखने के लिए नियमित छापेमारी और निगरानी बढ़ाई जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर इस दिशा में समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने विभाग से पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों की आईडी और लाभ दिलाने के निर्देश दिए।


