बेमेतरा

कल्पना ने जिपं क्षेत्र 14 से लिया नामांकन
01-Feb-2025 7:28 PM
कल्पना ने जिपं क्षेत्र 14 से लिया नामांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 1 फरवरी। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी कल्पना योगेश तिवारी ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 बेरलाकला से नामांकन फार्म लिया। इस दौरान उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही।  बेरला क्षेत्र में मेरे पति योगेश तिवारी बेमेतरा, बेरला क्षेत्र में हमेशा जन सरोकार के कार्यों में लगे रहे। अब उनसे प्रेरणा लेकर अब हम दोनों मिलकर गांव की समस्याओं को दूर कर विकास योजनाओं का पंचायत स्तर पर पंहुचा कर आम जन की सेवा करेंगे। इस दौरान पीयूष शर्मा, वेद सिंह,सागर यादव,अमन शर्मा,नंदु गुप्ता,नंदु राठी,ओम शर्मा,मृत्युंजय,राहुल साहू समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट