बेमेतरा
कार्यवाहक अध्यक्ष बनते ही छाबड़ा ने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 फरवरी। जिले में गुरुवार को कांग्रेस की जो तीन तस्वीर सामने आई, इससे जिले में पार्टी की स्थिति सार्वजनिक हो गई। दोपहर को पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, रूद्र गुरु, पूर्व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, आशीष छाबड़ा की मौजूदगी में एक बैठक हुई। इस बैठक में जिला पंचायत एवं अन्य चुनाव को लेकर चारों के बीच चर्चा हुई। शाम को खबर यह आई कि जिला अध्यक्ष बंशी पटेल ने पद एवं पार्टी को तंज कर अपनी पीड़ा को सार्वजनिक कर दिया है।
रात लगभग दस बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिमेदारी दे दी, बतौर कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने शुक्रवार को पार्टी के अधिकृत कुछ प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बेमेतरा जिले में तीन विधानसभा है। इस तीन में कांग्रेस को सबसे अधिक दिक्कत नवागढ़ विधानसभा में है। पूर्व विधायक गुरुदयाल सिंह, पूर्व मंत्री रुद्र गुरु दोनों के समर्थक अब आगे आने लगे हैं।
पटेल ने कहा था कि दांत कमजोर हैं चबा भले नहीं सकता पर पीने में कोई दिक्कत नहीं
पद से त्यागने वाले 72 बसंत देखने वाले बंशी पटेल ने सोशल मीडिया पर जिस पीड़ा को लिखा है वह कांग्रेस के किताब में लिपिबद्ध करने योग्य है। पटेल ने लिखा है कि पिता के उम्र को भी कुछ लोगों ने नहीं बक्शा मुझे। भोभला जैसे शब्द से नवाजा, अब पीड़ा असहनीय हो गई, इससे पूर्व भी इस विषय पर पटेल ने कहा था कि दांत कमजोर हैं आत नहीं चबा भले नहीं सकता पीने में कोई दिक्कत नहीं है। करोना से बचने का यह अर्थ नहीं कि आप कर्म से बच गए, अभी तो सवा साल ही हुए हैं सफर समस्या के साथ दूर तक जाएगी।


