बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 जनवरी कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक्ष में गुरुवार को नगरीय निकाय निर्वाचन में उपयोग होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का पत्रकारों के समक्ष प्रदर्शन (डेमोस्ट्रेशन) किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने ईवीएम की कार्यप्रणाली और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी।
ईवीएम से होगा अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए मतदान
कलेक्टर शर्मा ने बताया कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष और पार्षदों के लिए ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। मतदाता को दोनों पदों के लिए अलग-अलग बटन दबाने होंगे। पहले बटन दबाने पर हल्की वीप और दूसरे बटन दबाने पर लंबी वीप की आवाज आएगी, जो यह संकेत देगी कि मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मत डालने के बाद ईवीएम का ‘एंड’ बटन नहीं दबाना है।
ईवीएम में नहीं निकलेगी पर्ची
उन्होंने बताया कि यह ईवीएम अन्य चुनावों में इस्तेमाल होने वाली मशीन से अलग है, इसमें वोट डालने के बाद पर्ची नहीं निकलती। एक ईवीएम में अधिकतम 13 उम्मीदवारों और एक नोटा के लिए विकल्प है। यदि उम्मीदवारों की संख्या 13 से अधिक होती है, तो अतिरिक्त ईवीएम जोड़ी जाएगी, हालांकि वर्तमान स्थिति में इसकी आवश्यकता नहीं होगी। कलेक्टर शर्मा ने बताया कि जिले के नगरपालिका बेमेतरा, नगर पंचायत नवागढ़, साजा, थानखम्हरिया, देवकर, कुसमी, बेरला, भिंभौरी, परपोड़ी एवं दाढ़ी के आम निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज के अंतर्गत समाचार पत्र, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, केबल नेटवर्क, इंटरनेट, सोशल मीडिया इत्यादि में प्रकाशित, प्रसारित होने वाले समाचार तथ्यों की सूक्ष्मता से जांच तथा निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार सामाग्रियों विज्ञापन के प्रसारण पूर्व प्रमाणन के लिए जिला स्तर पर जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है।
निष्पक्ष चुनाव का भरोसा
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि ईवीएम के माध्यम से पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कराए जाएंगे। पत्रकारों को ईवीएम के डेमोस्ट्रेशन के दौरान मशीन के संचालन की जानकारी दी गई, ताकि वे इसे बेहतर तरीके से समझ सकें। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से कराए जाएंगे।
मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन कराने और निर्वाचन संबंधी सही जानकारी जनता तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सुनील झा ने पत्रकारों की शंकाओं का समाधान किया और ईवीएम से मतदान प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।


