बेमेतरा

मतदान केंद्रों में सुविधाओं की कमी तीन दिन में करें दूर
29-Jan-2025 3:01 PM
मतदान केंद्रों में सुविधाओं की कमी तीन दिन में करें दूर

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

 बेमेतरा, 29 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जनपद पंचायत में बैठक का आयोजन रिटर्निंग ऑफिसर दिव्या पोटाई ने किया। बैठक में बेमेतरा जनपद के अंतर्गत आने वाले कुल 285 मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे भवन, बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप और मतदान केंद्र तक पहुंच मार्ग की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली गई। रिटर्निंग ऑफिसर ने निर्देश दिया कि जिन मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की कमी पाई गई है। उन्हें संबंधित विभाग द्वारा आगामी तीन दिनों के भीतर पूर्ण किया जाए ताकि निर्वाचन निर्विघ्न संपन्न हो सके।

 सभी सेक्टर अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिससे चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा संभव हो सकी। एसडीओपी मनोज तिर्की ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित निर्वाचन के लिए पुलिस ने पूरी व्यवस्था की है।


अन्य पोस्ट