बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नगरीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार को बेमेतरा के दो प्रशिक्षण केंद्रों स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय शिवलाल राठी स्कूल बेमेतरा में जिले के लगभग 1011 शिक्षकों, व्यायाता कर्मचारियों को मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में मशीन से वोट कराने, सही सही मशीन का संचालन, कागज तैयार करना, विभिन्न प्रकार के लिफाफा तैयार कराना, बूथ स्तर पर कार्य संपादन, पहले दिन की तैयारी, मतदान के दिन की तैयारी, मतदान की समाप्ति के बाद की तैयारी, मतदान के बाद के कार्यों का निर्वहन का सभी कर्मचारियों को बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया।
प्रोजेक्टर के माध्यम से निर्वाचन की प्रक्रिया को बारीकी को समझाया। प्रशिक्षण के अंत में सभी कर्मचारियों के लिए निर्वाचन संबंधी ऑनलाइन प्रश्न भी दिये गये। जिसे सभी प्रशिक्षार्थियों ने हल किया। कन्या विद्यालय बेमेतरा में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स सिलोचन साहू, भुवन लाल साहू, महेश साहू ने सभी कक्षों में जाकर प्रशिक्षण के संबंध में मार्गदर्शन भी दिये। वहीं शिवलाल राठी विद्यालय में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स सुनील झा, डी आर साहू और ईश्वर साहू ने प्रशिक्षण के संबंध में मार्गदर्शन दिया।
शिवलाल राठी विद्यालय में कुल 552 प्रशिक्षार्थियों में से 526 उपस्थित हुए। जबकि 26 प्रशिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह से कन्या विद्यालय बेमेतरा में 493 में 485 प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे और 8 अनुपस्थित रहे। जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए।


