बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 जनवरी। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन शनिवार को लक्ष्मण प्रसाद बैध गल्र्स कॉलेज में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्रीय थे। इस अवसर पर युवा छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलायी। अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने की।
मुख्य अतिथि बृजेन्द्र कुमार शास्त्रीय न सभी नए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई और समाज को बेहतर बनाने के लिए जिम्मेदारी से मतदान करने की अपील की। साथ ही, जिन्होंने अभी तक अपना मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवाया है, उनसे जल्द से जल्द इसे बनवाने का अनुरोध किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं और हर चुनाव में उत्साहपूर्वक भाग लें। विद्यार्थियों ने ‘जागव बोटर’ (जाबो) अभियान के तहत मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रंगोली, पोस्टर ड्राइंग और मॉडल प्रदर्शित किए। मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों ने इन प्रदर्शनों का अवलोकन किया और विजेताओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिले के भिभोरो कॉलेज के प्रोफेसर एवं जबो नोडल गिरधर सिंह भारद्वाज सहित तीन बूथ लेबल ऑफिसर साजा, रोजगार सहायक हेमकुमारी डौंडे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बेमेतरा जमोत्री लहरी और रोजगार सहायक नवागढ़ आनंद कुमार डाहीरे को नगद राशि से पुरस्कृत किया । वहीं कन्या महाविद्यालय की स्वीप नोडल प्रोफेसर डॉ. मेघा तिवारी को भी सम्मानित किया गया । पोस्टर ड्राइंग में प्रथम स्थान पर सुरेखा साइ, द्वितीय यामिनी साहू और तृतीय स्थान सिमरन रही।
इसी प्रकार रंगोली में प्रथम स्थान गरिमा भारती, दूसरे पर आहत और तीसरे पर आहति-संजना रही । वही स्वीप मॉडल के लिए प्रिया पाटिल को पुरस्कृत किया गया। मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति दी गई। इसके बाद हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न नृत्य और गीत प्रस्तुत किए गए, जो मतदाता जागरूकता और लोकतंत्र की महत्ता पर आधारित थे।


