बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 जनवरी। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राखी विकासखण्ड साजा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में किया गया।
जिसमें अपने मताधिकार का प्रयोग सभी करे की थीम पर चित्रकारी, रंगोली प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा सुंदर सुंदर रंगोली बनाई गई और कुछ बच्चों के द्वारा मनमोहक चित्रकारी बनाई गई। चित्रकारी में चंद्रेश और विषम्भसर , प्रेम सागर को प्रथम स्थान एवं सुनील और तुलसी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार रंगोली में सुधा, रश्मि और निशा को प्रथम और हेमिन, तोया अंजली को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी बच्चों और शिक्षिकाओ के द्वारा मतदाता शपथ लिया गया।
प्रधान पाठक गायत्री जोगी के द्वारा मतदान करके राष्ट्र निर्माण के कार्य को सफल बनाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक गायत्री जोगी, शिक्षिकाओं सरोज साहू, कम्लेश्वरी साहू, सुरेश साहू और बच्चों की पूर्ण सहभागिता रही।


