बेमेतरा

मतदान करेंगे और लोगों को प्रेरित भी करेंगे
25-Jan-2025 3:14 PM
मतदान करेंगे और लोगों  को प्रेरित भी करेंगे

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर ने दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 जनवरी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बेसिक स्कूल मैदान में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने पूर्ण ड्रेस रिहर्सल के उपरांत अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने की शपथ दिलाई गई। 

इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव आवश्यक हैं, और इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का कर्तव्य है कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। 

उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने और मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। 
कार्यक्रम के दौरान चुनावी प्रक्रियाओं और तैयारियों की समीक्षा भी की गई, जिससे आगामी चुनावों में किसी प्रकार की चुनौती का सामना न करना पड़े।
 


अन्य पोस्ट