बेमेतरा

स्कूलों में सहायक शिक्षकों की संविदा भर्ती में मनमानी का आरोप, डीएड वालों को किया जा रहा दरकिनार
24-Jan-2025 3:11 PM
स्कूलों में सहायक शिक्षकों की संविदा भर्ती में मनमानी  का आरोप, डीएड वालों को किया जा रहा दरकिनार

प्राइमरी स्कूलों के लिए भर्ती में डीएड को दिया जाना है प्राथमिकता 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 जनवरी।
जिले के आत्मांनद स्कूलों में प्राइमरी कक्षा के लिए सहायक शिक्षकों के रिक्त पदों पर संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। जिसमे बीएड डिग्रीधारियों से आवेदन आमंत्रित करने के बाद अब साक्षात्कार लेने की तैयारी हो रही है। एक तरफ प्रदेश के कई संभाग में बीएड डिग्रीधारीयों को नौकरी से बाहर किया गया है। वहीं भर्ती बेमेतरा जिले में भर्ती नियम 2019 का हवाला देकर प्रबंधन समिति द्वारा पात्र आवेदकों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 

जिला शिक्षा अधिकारी व सजेस के प्रबंधन समिति सचिव कमल कपूूर बंजारे ने इस मामले कहा कि जो विज्ञापन में जारी किया है, उसी आधार पर भर्ती की जा रही है।

डीएड से आवेदन तो में मंगाए पर साक्षात्कार में बुला रहे बीएड को अध्यक्ष स्वामी आत्मांनद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा 5 दिसंबर 2024 को विज्ञापन जारी कर जिले के 17 आत्मांनद स्कूलों में रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें सहायक शिक्षक के रिक्त पदों के लिए दाढ़ी, सजेस राठी , नवांगढ़ मारो, कठिया रांका, कुसमी, हसदा,देवरबीजा, खम्हरिया , ठेलका , परपोडी , राजा मोहंगाव, देवकर सजेस स्कूल में रिक्त 2-2 पद एवं साजा के 1 पद समेत 33 पद के लिए भर्ती की जा रही है। 

प्रबंधन समिति द्वारा कक्षा 1 से लेकर 5 तक पढ़ाने वाले सहायक शिक्षकों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक के साथ अंग्रेजी माध्यम में हाईस्कूल व उच्चतर माध्यमिक स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण, साथ ही डीएड , बीए एव ंबीएड उत्तीर्ण के साथ साथ टीईटी एवं सी टेट परीक्षा उतीर्ण होने को पा़त्रता की श्रेणी में रखा गया है। जिसके बाद प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी करने के बाद दावा आपत्ति की प्रकिया पूर्ण करने के बाद निर्धारित अनुपात में मेंरिट के अनुसार सक्षात्कार सूची जारी की गई है। पूर्व में इंटरव्यू 24 व 25 जनवरी को होना था पर अब आने वाले 29 एवं 30 जनवरी को इंटरव्यू होना है।

भर्ती प्रक्रिया में विवाद 
कार्यालय व शिक्षक पद के लिए पूर्व में हुई नियुक्ति को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। 8 साल पूर्व शिक्षा विभाग में एक पद के लिए एक ही आवेदक को 5 से अधिक परीक्षा केन्द्र जारी करने की वजह से प्रदेश में चर्चा मे रहा है। मौजूदा भर्ती प्रक्रिया भी चर्चा में है। डीएड डिग्रीधारी इसका विरोध कर रहे हैं। रिक्तों पदो के विपरीत 4490 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

डीएड वालों के साथ किया जा रहा अन्याय 
शशिप्रभा साहू ,चंद्रीका प्रसाद व अन्य जानकारों ने बताया कि प्राथमिक शालाओं में सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए बीएड डिग्रीधारी को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपात्र माना गया है। गत वर्ष सरगुजा एवं अबिकापुर क्षेत्र में नियुक्त बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को हटा दिया गया है। जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शालाओं में संविदा शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, जिसमे सहायक शिक्षक पद के लिए बीएड् डिग्रीधारी आवेदको को भी पात्र मानकर साक्षात्कार के बुलाया गया है। जिससे डीएड. डिग्रीचारी पात्र आवेदक वंचित हो रहे हैं।

बिलासपुर में प्राइमारी स्कूल के लिए बीएड को नहीं लिया गया 
21 अगस्त 2024 को सजेस प्रंबधन समिति द्वारा सजेस स्कूलों में रिक्त पदों के लिए भर्ती प्राक्रिया प्रारंभ की गई थी। जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा पांचवी के सहायक शिक्षक पद के लिए केवल डीएड एवं डीएलएड परीक्षा को पात्रता की श्रेणी में रखा गया था । अन्य जिलो में भी इस तरह की जानकारी सामने आई है। जिसमें प्रायमरी कक्षा के लिए केवल डीएड एवं डीएलएड डिग्री वालों को ही पात्रता वर्ग में रखा गया है जबकी बेमेतरा जिला में इसका पालन नही किया जा रहा है।

विज्ञापन के अनुसार भर्ती - कमल कपूर
सजेस प्रबंधन समिति के सचिव डॉ. कमल कपूर बंजारे ने कहा कि जिले के सजेस स्कूल के रिक्त पद के लिए भर्ती प्रक्रिया जिस तरह से विज्ञापन जारी किया गया है उसी आधार पर हो रहा है। उन्होंने इसके आगे कुछ नहीं सूना और फोन काट दिया। दोबारा फोन ही रिसीव नहीं किया।


अन्य पोस्ट