बेमेतरा
शराब-दोपहिया जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
24-Jan-2025 2:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 24 जनवरी। पुलिस ने दो आरोपियों से शराब व दोपहिया वाहन जब्त किया है।
सिटी कोतवाली बेमेतरा को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति स्कूटी में अवैध शराब बिक्री करने के लिए परिवहन करने बहेरा कुसमी की ओर जाने की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं सायबर सेल स्टाफ गवाहों के साथ मौके पर पहुचकर रेड कार्यवाही की।
रेड कार्यवाही में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए परिवहन करने पर आरोपियो संजय बंजारे एवं रवेन्द्र कुमार घृतलहरे के कब्जे से 149 पौवा शराब कीमत करीबन 17,390 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी वाहन कीमती करीबन 40,000 रूपये, कुल जुमला कीमती 57,390 रूपये के साथ पकड़ कर आबकारी एक्ट के कार्यवाही की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


