बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 जनवरी। ग्राम सरदा में कच्ची शराब बेचते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस स्टाफ को सूचना मिली कि ग्राम सरदा निवासी बलराम टंडन अपने मकान में काफी मात्रा में अवैध रूप से हाथ भ_ी गुड से से निर्मित कच्ची शराब बिक्री के लिए छिपाकर रखा है। सूचना के आधार थाना बेरला स्टाफ व गवाहों के साथ मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जिस पर थाना बेरला में अवैध रूप से हाथ भ_ी गुड से निर्मित कच्ची शराब रख कर बिक्री करने का प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी बलराम टंडन सरदा थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।
जब्त 07 लीटर हाथ भ_ी गुड से निर्मित कच्ची शराब कीमती 1,050 रूपये को जब्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी मयंक मिश्रा, रविन्द्र तिवारी, विनोद पात्रे, दिनेश मंडावी, संजय पाटिल, पीलाराम साहू, सुरेन्द्र जांगडे, खुशाल बोरकर एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।
इसी तरह ग्राम सरदा निवासी रणवीर कोसले अपने घर में अवैध रूप से गुड़ से कच्ची शराब बनाकर बिक्री करने की सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही की।
रेड कार्यवाही में युवक से दो लीटर वाला प्लास्टिक के बॉटल में 02 लीटर गुड से निर्मित कच्ची शराब कीमती 1,000 रूपये एवं बिक्री रकम 300 रूपये जुमला किमती करीबन 1,300 रूपये को जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।


