बेमेतरा

हेलमेट, सील बेल्ट लगाना जरूरी सडक़ सुरक्षा और यातायात संबंधी नियमों की दी जानकारी
23-Jan-2025 2:52 PM
 हेलमेट, सील बेल्ट लगाना जरूरी सडक़ सुरक्षा और यातायात संबंधी नियमों की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 23 जनवरी। डीएसपी राजेश कुमार झा एवं यातायात पुलिस द्वारा ‘अंजोर रथ’ के माध्यम से सरस्वती शिशु मंदिर बेमेतरा में छात्र-छात्राओं को सडक़ सुरक्षा एवं यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। ट्रैफिक सिंग्नल का पालन करने, दोपहिया वाहन पर 3 सवारी न बैठाने, हमेशा अपने लेन (साईड) पर ही चलने, दायें या बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करने, सडक़ पर वाहन चलाते समय सडक़ के बायी ओर ही वाहन चलाने, ताकि सामने से आने वाले वाहन दायीं तरफ सरलता से जा सके, बीच सडक़ पर वाहन खडी न करने तथा गाड़ी चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग न करने की जानकारी दी गई ।साथ ही जेबरा क्रासिंग चौक-चौराहा को पार करने की नियमों की जानकारी व यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं बिना लायसेंस के वाहन ना चलाने एवं उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित साहू, सरस्वती शिशु मंदिर बेमेतरा के शिक्षक गिरधारी वर्मा, मालिकराम एवं अन्य सरस्वती शिशु मंदिर बेमेतरा के शिक्षक,शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।


अन्य पोस्ट