बेमेतरा

प्री-बोर्ड परीक्षा का डीईओ ने किया निरीक्षण
23-Jan-2025 2:47 PM
प्री-बोर्ड परीक्षा का डीईओ ने किया निरीक्षण

बेमेतरा, 23 जनवरी। जिले में चल रहे प्री बोर्ड परीक्षा का बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, सहायक संचालक एसपी कोसले व एपीसी भूपेन्द्र कुमार साहू शामिल थे। बुधवार को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कारेसरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुल विद्यार्थी दसवीं में 46 में 46, बारहवीं कक्षा में 70 में से 69 बच्चे शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल कारेसरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खाती में कक्षा दसवीं 83 में से 79 व 04 अनुपस्थित व बारहवीं 50 में 50 माध्यमिक स्कूल खाती विकास खण्ड साजा का निरीक्षण किया गया। जिसमें दसवीं कक्षा व बारहवीं बोर्ड कक्षाओं का प्री बोर्ड परिणाम आ सके तथा प्रत्येक बच्चों का सर्वागिण विकास हो सके।

समस्त शिक्षकों को शाला समयानुसार उपस्थिति, संपूर्ण रजिस्टर संधारण, कोर्स पूर्ण, मध्यान्ह भोजन, साफ -सफाई, उपस्थिति, अपार आई डी, जाति निवास आय प्रमाण पत्र व अन्य स्कूल सम्बंधित कार्यो का निर्वहन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट