बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 जनवरी। ग्राम पंचायत कुरा में पंचायत प्रस्ताव के आधार पर 13 एवं 14 जनवरी को हुई तोडफ़ोड़ के बाद हाईकोर्ट द्वारा ग्राम पंचायत को प्रक्रिया पालन का दिए गए निर्देश के बाद ग्रामवासियों द्वारा व्यक्त की जा रही नाराजगी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूर्व मंत्री रुद्र गुरु से हुए मुलाकात का असर दिखने लगा है। सोमवार को पूर्व मंत्री रुद्र गुरु कुरा पहुंचकर तोडफ़ोड़ प्रभावितों से मुलाकात की। मंगलवार को गुरु के बुलावे पर बड़ी संख्या में लोग बेमेतरा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां पर हीरा, धनेश, लक्ष्मी बाई, कपिल दास, मंजू, अमरिका, पुष्पा, सहित सोलह लोगों ने पत्र दिया। जिसमें ग्राम सभा में प्रस्ताव नहीं होने एवं ग्राम पंचायत के प्रस्ताव को भी मनमानी बताया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा पत्र
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायत मंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर ग्राम कुरा में प्रधान मंत्री आवास एवं कुछ लोगो के आवास तोड़े जाने में हस्ताक्षेप की मांग की हैं।
नवागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष अंजली मारकंडे ने बताया कि नवागढ़ ब्लाक में बिना समुचित व्यवस्था किए गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है। जब कलेक्टर ने अगस्त महीने में ग्राम अड़ार में कॉलेज के लिए भूमि आबंटित कर दिया है तो उससे ज्यादा बड़ा हिस्सा कुरा में मिला क्या, ग्राम पंचायत ने बिना मुनादी किए, केवल तीन दिन का नोटिस देकर प्रधानमंत्री आवास उजाड़ दिया यह अनुचित है। यदि कलेक्टर को लगता है तो ग्राम पंचायत कुरा में आकर ग्राम सभा कराए। प्रधानमंत्री आवास देने का भरोसा देकर मामला शांत कराया जा रहा है, किस नियम में दिया जाएगा इस पर लिखित जवाब प्रभावितों को दिया जाए।


