बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा बेमेतरा नगरी निकाय चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए आवेदन प्राप्त करने तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए बेमेतरा पहुंचे। कांग्रेस कमेटी भवन में बैठक रखी गई जिसमें बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के 21 वार्डों में औसतन लगभग प्रत्येक वार्ड से दो से तीन लोगों ने परिषद पद के लिए आवेदन जमा किया है।
नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए लगभग नौ लोगों ने आवेदन जमा किया है। आवेदन जमा करने वालों में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू, सुमन गोस्वामी, लुकेश वर्मा, बसंत दास मानिकपुरी, शत्रुघ्न साहू, घनश्याम देवांगन, जय गंगासागर सोनी, अखिलेश नामदेव, डेनिम सेन आदि ने प्रत्यक्ष प्रणाली से होने वाले नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा। भारी संख्या में लोगों ने पर्यवेक्षक अरुण वोरा के समक्ष न केवल अपना आवेदन जमा किया है, बल्कि शक्ति प्रदर्शन भी किया।
पर्यवेक्षक अरुण वोरा ने कहा कि आगामी नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से प्रदेश में लगभग सभी जगह पर भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है किंतु हमें इस जीत के लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि हम एक होकर चुनाव लड़े। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशी पटेल, प्राणीश चौबे, टीआर जर्नादन, सनत धर दीवान, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू, रीता पांडेय, नंद साहू, रश्मि मिश्रा, बहल वर्मा, सुनील नामदेव, मनोज शर्मा, दिनेश पटेल, पंचराम साहू, विक्की चौहान, रानी सेन, ऋषि वर्मा, रूबी सलूजा, अतुल साहू, ऋतिक तिवारी, मोहन वर्मा आदि उपस्थित थे।
बीते 1 साल से बेमेतरा शहर का विकास थमा - छाबड़ा
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि आज भाजपा को सत्ता में आए हुए 1 वर्ष ही हो रहा है। लोग बेमेतरा शहर के हालात को देखकर अफसोस जाहिर कर रहे हैं कि पूर्व के कांग्रेस सरकार में शहर में इतना विकास किया गया है विगत एक वर्ष से बेमेतरा में विकास थम गया है। अगर हम सब एक होकर कांग्रेस द्वारा तय किए गए प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए जुट जाएं तो कोई ऐसी ताकत नहीं जो हमें जीत से रोक सके।


