बेमेतरा

नपा ऐसा कॉम्पलेक्स बना रहे कि लोगों के चलने के लिए जगह नहीं
17-Jan-2025 3:35 PM
नपा ऐसा कॉम्पलेक्स बना रहे कि लोगों के चलने के लिए जगह नहीं

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 17 जनवरी।
लोगों की दिक्कतों को दरकिनार कर नगर पालिका द्वारा आम रास्ते पर काम्पलेक्स खड़ा कर दिया गया है। कवर्धा रोड की ओर आम रास्ते में दुकान बनाए जाने से पुराने काम्पलेक्स के एक हिस्से के व्यापरियों के सामने दुकान बंद करने की नौबत आ गई है। दूसरी तरफ सेलून पुस्तक, फोटो कापी, पान की दुकान व अन्य दुकानों को तोड़े जाने से प्रभावित दुकानदारों को सड़क पर आकर काम करना पड़ रहा है।

आठ साल पूर्व जिला मुख्यालय के बस स्टैंड को हाईटेक बस स्टैंड के तौर पर सुविधा संपन्न बनाने के लिए 5 करोड़ कास फंड जारी हुआ था, जिसके बाद भारी जद्दोजहद के बाद हाईटेक बस स्टैंड के लिए पूर्व औषधालय को तोड़कर समाहित किए जाने के बाद 2011 में पुरानी दुकानों को तोडऩे के बाद नवंबर 2011 में अलग अलग श्रेणी में दुकान निर्माण के लिए ग्रुप तैयार कर लगभग 70 दुकानों का निर्माण ठेके पर कराना था। चार साल बाद बस स्टैंड में 70 फीसदी दुकानों का निर्माण अधूरा है। 

निर्माण के नाम पर केवल 24 दुकान का निर्माण हुआ है। इन 24 दुकानों के आलावा कवर्धा रोड की ओर आने जाने वालों के लिए बनया गया 30 फीट रोड़ को केवल 10 फीट से भी कम रास्ता बनाकर बचत स्पेश में दुकान खड़ा कर दिया गया है। जिससे वाहनों का आना जान तो दूर लोगों का पैदल आनाजाना तक बंद हो गया है। प्रभावित दुकानदार सनत यादव ने बताया कि मेरी दुकान में आने वालों के लिए स्थान ही नही बचा है जिसकी वजह से उसे दुकान बंद करना पड़ा है। अपनी समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों के पास गुहार लगा चुके हैं पर कोई सुनने वाले नहीं है। सनत यादव ने बताया कि वह अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इसी तरह दुकान टूटने की वजह से कई दुुकानदार बेरोजगार हो चुके हैं।
 

निर्माण कब पूरा 
होगा पता नहीं

नगर पालिका परिषद के वर्तमान कार्यकाल के दौरान इस बस स्टैंड का निर्माण 30 फीसदी तक मुश्किल से हो पाया है। बचत 70 फीसदी निर्माण कार्य कब पूर्ण होगा यह जिम्मेदार बताने की स्थिति में नहीं है।
 

4 चार दुकानों को 
तोडऩे पर बनेगा रास्ता 

बस स्टैंड निर्माण के दौरान विवादास्पद चार दुकानों को तोड़कर आम लोगों के आवागमन से हो रहे दिक्कतों को देखते हुए पूर्व की तरह आम रास्ता बनाने की मांग उठने लगी है। आवेदक धनेष वर्मा, राधे दुबे, संतोष साहू व प्रभावित दुकानदारों ने कलक्टर को आवेदन सौपकर कवर्धा आपत्तियां जताई थी। दुकान बनने से लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। जिसे देखते हुए उक्त दुकानों को जनहित मे तोड़ा जान जरूरी हो गया है। मनोज, शिव यादव , दिनेश दुबे ,भूषण साहू ने कहा कि पूर्व में जिस रास्ते से एक बस का आना और दूसरी ओर ेसे दूसरी बस का जाना होता था वहा पर अब बाइक से जाना मुश्किल हो रहा है। इस स्थिति में पूर्व से दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों को दुकान चलाना मुश्किल हो रहा है।
न्याय की मांग 
करते करते चंदेल दुनिया छोड़ गए  

हाईटेक बस स्टैंड के निर्माण की वजह से होने वाली दिक्कत व अन्याय की वजह से गरीबों के रोजगार छिनने से परेशान दुकानदार चंदेल द्वारा लंबे अर्से से संघर्ष किया गया। अपनी मांग को पूर्ण होने से पहले ही उनका निधन हो गया। प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि तब तोड़ा गया था तब केवल 6 माह में निर्माण कर दुकान सौंपने का वादा किया गया था, पर आज दुकान को टूटे हुए पांच साल बीत गया पर उनकों दुकान तो दूर बैठने के लिए जगहा तक नही मिला है।।
नगर पालिका सीएमओ कोमल ठाकुर ने बताया कि एक ठेकेदार ने टेंडर छोड दिया है, जिसकी वजह से नया टेडर मंगाया जाएगा। निर्माण को जल्द पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। चार दुकाने तोडऩे की मांग पर अधिकारी ने कहा कि कवर्धा की ओर बने चार दुकानों की वजह से होने रही दिक्कतों को देखा जाएगा। उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट