बेमेतरा

निषाद समाज भवन का छाबड़ा ने किया लोकार्पण
17-Jan-2025 2:21 PM
निषाद समाज भवन का  छाबड़ा ने किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 जनवरी। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम गब्दा में गुहा निषाद राज जयंती एवं मड़ई मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे इस दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान निषाद समाज के लिए स्वीकृत किए गए सामुदायिक भवन जिसकी लागत राशि 6 लाख 50 हजार रुपए , थी का लोकार्पण करते हुए उसे निषाद समाज को समर्पित किया।

इस दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबडा ने कहा कि गुहा निषाद राम राज्य के प्रथम नागरिक थे, जिन्हें न केवल भगवान श्री राम के सखा होने का गौरव प्राप्त है बल्कि वनवास के दौरान भगवान श्री राम माता सीता तथा लक्ष्मण जी को नया पर लगाने का भी श्रेय जाता है। निषाद समाज का योगदान अतुलनीय है जिसे नकारा नहीं जा सकता पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने निषाद समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक होना चाहिए, जिससे समाज के बच्चे आने वाले समय में भारत के भविष्य निर्माण में अपना योगदान दे सकें।

इस अवसर पर हरिशंकर निषाद, संजू परगनिहा, गोपाल निषाद, चंद्रिका प्रसाद निषाद, मोहन निषाद, वीरसिंह निषाद, जगदीश निषाद, शिव कुमार निषाद महेश निषाद, जगतरण निषाद, नेतराम निषाद, चंद्रविजय धीवर, कृष्णा चतुर्वेदी, रामखेलावन परगनिहा, सरपंच सूर्यकांत परगनिहा, गोविन्द निषाद, नीलकमल निषाद, पोषण निषाद, दुखित निषाद, चैतराम साहू, बबली सोनवानी, डेविड महिलांग, गंगाराम निषाद, लेखराम साहू, लीलाराम साहू शोभित साहू सरजू साहू रमेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट