बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जनवरी। ग्राम देवादा में आयोजित छत्तीसगढ़ स्तरीय एक दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता 2025 के शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने खेल का शुभारंभ किया तथा खिलाडिय़ों से उनका परिचय प्राप्त किया इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि कब्बड्डी प्रतियोगिता न केवल एक खेल है बल्कि आपस में प्रेम व्यवहार तथा सौहार्द उत्पन्न करने वाला एक खेल भी है जहां खिलाड़ी अपने खेल से न केवल अपनी टीम भावना को मजबूत करते हैं, बल्कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी आगे करते हैं।
खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है खेल के माध्यम से हम अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त रखते हैं, साथ ही साथ इससे आपसी प्रेम भावना एवं सद्भाव भी बढ़ता है।
खेलने केवल लोगों को आकर्षित करता है बल्कि इस खेल के माध्यम से लोग आपस में एक दूसरे से जोड़ते हैं मैं न्यू स्टार कब्बड्डी क्लब के आयोजकों को इस खेल के आयोजन के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं तथा धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर टिकेंद्र परगनिया सत्यभामा परगनिहा शुभम वर्मा द्रौपदी साहू, उमाकांत परगनिहा गगन परगनिहा चेतन बंजारे साकेत साहू जितेंद्र पाल अजय निषाद ओमप्रकाश साहू, प्रियांशु परगनिहा चंद्र कुमार परगनिहा लालूराम साहू यशवंत वर्मा राजाराम साहू सनत साहू घनश्याम यादव राजकुमार बंजारे ठाकुर राम साहू नीलकंठ निषाद सूर्यकांत परगनिहा कमलेश पाल जितेश्वर परगनिहा दिलीप निर्मलकर इत्यादि उपस्थित रहे।


