बेमेतरा

क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला में बेमेतरा के तीन शिक्षकों की सहभागिता
15-Jan-2025 3:41 PM
 क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला में बेमेतरा के तीन शिक्षकों की सहभागिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा , 15 जनवरी। पीएम श्री विद्यलय प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापनरत शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का  आयोजन पुणे महाराष्ट्र में किया गया। इस कार्यशाला में देश भर के पीएम श्री स्कूलों में अध्यापनरत 103 शिक्षकों को प्रशिक्षण में सम्मिलित किया गया। इस कार्यशाला में बेमेतरा जिला से तीन  शिक्षकों ने सहभागिता की। जिसमें बेरला विकासखण्ड के पीएम श्री विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला सरदा से शिक्षिका यामिनी सेन, बेमेतरा विकासखण्ड के पीएम श्री विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला उघरा से महेश कुमार वर्मा, एवं  नवागढ़ विकासखण्ड के पीएम श्री विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला अमोरा से श्याम कुमार सोनी शामिल हुए।  इस दौरान उन्होंने शिक्षकों ने विज्ञान और नवाचार के कई रोमांचक पहलुओं को करीब से देखा और समझा। दूसरे दिन कार्यक्रम में वैज्ञानिकों के साथ संवाद, स्वयं करके सीखने वाली गतिविधियाँ, प्रकृति भ्रमण, रात्रि आकाश दर्शन और हमारे शोध प्रयोगशालाओं का दौरा जैसी कई रोचक और ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ शामिल थीं। डॉ आशीष अरोरा भौतिकी विभाग, आईआईएसईआर पुणे और डॉ सुप्रिया पिसोलकर, डॉ शालिनी शर्मा साइंस मीडिया सेंटर, आईआईएसईआर पुणे ने शिक्षकों के साथ विज्ञान और गणित के रोमांचक पहलुओं पर संवाद किया मजेदार  कैसे बनाये, यह बताया गया। सभी प्रतिभागियों को सुंदर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट