बेमेतरा

बेहतर शिक्षा और संस्कार देने में ज्ञानोदय स्कूल का प्रयास सराहनीय-भूपेश
14-Jan-2025 2:49 PM
बेहतर शिक्षा और संस्कार देने में ज्ञानोदय स्कूल का प्रयास सराहनीय-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 जनवरी।  मां भद्रकाली शिक्षण समिति द्वारा संचालित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में 21वें वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किया गया।

विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका तिवारी ने अतिथियों व पालकों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार अपनी 21 वर्ष की यात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की ओर अग्रसर है जो विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व शिक्षकों के समर्पण को दर्शाता हैं। विद्यालय की सबसे बड़ी उपलब्धि विगत 4 वर्षों से प्रदेश स्तर की बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना बताया।विद्यार्थियों की नींव को मजबूत करने में प्राइमरी के शिक्षक व अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने वार्षिक उत्सव व युवा उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत करें। जीवन में समय का प्रबंध ऐसा करें कि आप हर कार्य में अपनी भागीदारी दे सकें। जब विद्यालय का नाम प्रतिस्पर्धा व प्रतिष्ठा में आता है तो इसका श्रेय वहां की पूरी टीम को जाता हैं। विद्यार्थियों को ऐसा वातावरण प्रदान करें, जिससे उनमें कार्य के प्रति निष्ठा व गुणवत्ता का विकास हो।इसके साथ ही, युवा उत्सव में स्वामी विवेकानंद के कोटेशन को जीवन में अपनाने तथा श्रद्धेय बाबा नागराज द्वारा बताए गए जीवन मूल्यों के अनुरूप जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि पूर्व गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने  कहा कि विद्यार्थियों में संस्कार की शिक्षा देना अनिवार्य हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. प्रवीण वर्मा ने बताया कि वार्षिक उत्सव का आयोजन छात्र-छात्राओं के छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने व व्यक्तित्व विकास के लिए किया जाता हैं, जिसमें नृत्य, संगीत व नाट्यकला शामिल हैं।

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि जब जिले में मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों की बात आती है तो उनमें ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का नाम जरूर सुनने को मिलता हैं। विद्यालय पढ़ाई, खेल व अन्य गतिविधियों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं जो यहां के कार्य व संस्कृति को दर्शाता हैं।

प्रदेश स्तर की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में विद्यालय की छात्रा श्रेजल ध्रुवे द्वारा 9 वां स्थान अर्जित करने पर विद्यालय के प्रतीक चिन्ह व प्रोत्साहन राशि से अतिथियों ने सम्मानित किया। 90त्न व उससे अधिक प्रतिशत प्राप्त छात्र-छात्राओं में चार्ली साहू, काव्या साहू, आरुष्मिता शर्मा, नव्या टंडन, राज कश्यप, अर्चना वर्मा, पीयूष कुमार साहू , काश्वी साहू, निष्ठा पाण्डेय, संस्कृति वर्मा, साक्षी साहू तथा 12वीं परीक्षा में विद्यालय स्तर पर विज्ञान संकाय से आलोक साहू प्रथम, गणित संकाय से छात्रा सानिया सोनवानी प्रथम, कॉमर्स भूपेंद्र वर्मा प्रथम व अन्य विधि पाण्डेय, ज्योति वर्मा, अन्नया ठाकुर व सफीना परवीन  उत्कृष्ट स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा विद्यालय के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय के डायरेक्टर अविनाश तिवारी ने कार्यक्रम के संपूर्ण होने पर बधाई दी व आभार प्रदर्शन किया। समाधान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं जिले के गणमान्य नागरिक तथा अभिभावक व छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट