बेमेतरा
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर लगाए आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 14 जनवरी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बेमेतरा प्रवास के दौरान सतनामी समाज प्रमुख तीर्थ स्थल चेटवापुरी धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के ज्येष्ठ पुत्र बाबा अमर दास का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद मांगा।
इस दौरान ग्राम वासियों के द्वारा भूपेश बघेल को उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में चेटवापुरी धाम पहुंच मार्ग में 29 करोड़ रुपए के लागत से बन रहे उच्च स्तरीय पुल निर्माण स्वीकृति के लिए उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ ग्राम विकास के लिए स्वीकृत किए गए दो करोड़ रुपए से ग्राम में सीमेंटीकरण सडक़ निर्माण किया जा रहा है।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार सतनामी समाज के साथ बलौदा बाजार घटना के नाम से अत्याचार कर रही है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार किसी भी जाति धर्म के लोगों को आपस में सद्भावना के साथ नहीं रहने देना चाहती। यह भाजपा सरकार आपस में लड़ा कर अपना राज कायम रखना चाहती है जबकि सतनामी समाज का छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
पूर्व विधायक छाबड़ा ने विकास के लिए जताया आभार
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने भी ग्राम वासियों की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जो चटवा पुरी के विकास के लिए पूर्व मुयमंत्री के कार्यकाल में किसी भी प्रकार से राशि की कमी नहीं होने दी। आज चेटवा ग्राम में पहुंच मार्ग सुलभ बन जाने से न केवल बेरलावासियों को रायपुर बिलासपुर जाने में आसानी हो रही है बल्कि बाबा अमर दास के दर्शन करने के लिए हजारों लोग प्रतिदिन इस मार्ग से आना-जाना कर रहे हैं।
इस अवसर पर हर्षिता स्वामी बघेल विधायक डोंगरगढ़, राजमहल सोनवानी, विजय बघेल, अवनीश राघव, विद्या देवी चतुर्वेदी सरपंच, चीनी चतुर्वेदी, गिरिश देवांगन, रामनारायण सोनवानी, मनोज गायकवाड़, चंद्रशेखर सोनवानी, देवेंद्र सोनवानी, जुगल किशोर सोनवानी, रंजीत सोनवानी शांति बाई आदि उपस्थित थे।


