बेमेतरा

युवक ने की खुदकुशी
11-Jan-2025 2:35 PM
युवक ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी।
वार्ड 13 निवासी युवक ओमप्रकाश श्रीवास ने गुरुवार की शाम अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई सोनू श्रीवास की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। बताया गया कि मृतक एक सेलून में काम करता था जो बीते कुछ दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। गुरुवार की शाम मृतक का भाई सोनू जब घर पहंचा तो युवक ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद घर व आसपास के लोगों ने दरवाजा को धक्का देकर खोला तो देखा कि युवक अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई पूर्ण कर शव का पीएम शुक्रवार को कराने के बाद परिवार शव वालों को सौंप दिया है।
 


अन्य पोस्ट