बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी। शासकीय प्राथमिक शाला गुनरबोड में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। नवाचारी शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। हिंदी अत्यंत समृद्ध भाषा है। हमें राष्ट्र भाषा का सम्मान करना चाहिए।
शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को हिंदी के साहित्यकारों एवं कवियों के नाम से परिचित कराते हुए छत्तीसगढ़ की में जन्म लेने वाले साहित्यकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी के जीवन से परिचित कराया। शिक्षिका विधि शर्मा ने कहा हमे चाहे कितनी ही भाषा का ज्ञान हो पर हिंदी सर्वोपरी है। इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर चित्रकारी एवं पाठयपुस्तक आधारित कविता का पाठ किया चित्रकारी प्रतियोगिता में मीनाक्षी, रामेश्वरी, प्रेमिन, दुर्गा, नितिन एवं रोहन ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की एवं लावण्या, बजरंग ,दीपक ने कविता पठन किया।


