बेमेतरा

तीन विधानसभा की मतदाता सूची में 19 हजार 664 नए मतदाता जुड़े
10-Jan-2025 2:36 PM
तीन विधानसभा की मतदाता सूची में 19 हजार 664 नए मतदाता जुड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में 19664 नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए हैं, जिसमें 18-19 वर्ष के 18645 नए मतदाता शामिल हैं। प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण के बाद 6 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया, जिसके अनुसार विधानसभा साजा में कुल मतदाता 260359, विधानसभा बेमेतरा में 255426 और विधानसभा नवागढ़ में कुल मतदाता 280321 हो गए हैं। इस प्रकार तीनों विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 99 हजार 27 पुरुष व 3 लाख 97 हजार 79 महिला मतदाता सहित कुल 7 लाख 96 हजार 106 मतदाता हो गए हैं। मतदाता सूची वेबसाइट में अपलोड की गई है, जिसे मतदान केन्द्रवार डाउनलोड कर अवलोकन किया जा सकता है। स्पीड पोस्ट से नए मतदाताओं को प्राप्त होंगे एपिक कार्ड  नये मतदाताओं को एपिक से प्राप्त होंगे। मतदाता सूची में मतदाताओं के मोबाइल नंबर दर्ज होने की स्थिति में आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल में जाकर ई-एपिक डाउनलोड किया जा सकता है। मोबाइल नंबर दर्ज नहीं होने पर फॉर्म-8 में संशोधन के माध्यम से मोबाइल नंबर दर्ज कराकर उसके तत्काल बाद ई-एपिक डाउनलोड किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट