बेमेतरा

बेमेतरा : जिपं अध्यक्ष पद अजा महिला आरक्षित
10-Jan-2025 2:24 PM
बेमेतरा : जिपं अध्यक्ष पद अजा महिला आरक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जनवरी।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए गुरुवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में भारी गहमागहमी के बीच जिला पंचायत क्षेत्र के लिए आरक्षण की कार्रवाई कलेक्टर की उपस्थिति में की गई। विवाद व आपत्तियों की वजह से प्रक्रिया बार-बार बाधित रही। जिला पंचायत क्षेत्र के पूर्व चारों जनपद ंपंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की कार्रवाई पूरी की गई, जिसमें बेमेतरा जनपद अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हुआ है।

वहीं सभी जनपद पंचायतों में 5500 से अधिक पंच पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया हुई। जानकारी हो कि गुरुवार को पूर्व घोसित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिले के चारों जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कराई गई। कलेक्टर रणवीर शर्मा की उपस्थिति में चीट निकाला गया। आरक्षण के दौरान बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं नेता भारी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान सबसे पहले जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कार्रवाई की गई, जिसमें बेमेतरा अध्यक्ष पद आरक्षित प्रवर्ग अनुसूचित जाति महिला, जनपद पंचायत नवागढ़ में आरक्षित प्रवर्ग सामान्य मुक्त, जनपद पंचायत साजा में आरक्षित प्रवर्ग सामान्य मुक्त, जनपद पंचायत बेरला को ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया।

क्षेत्र क्रमांक एक अनारक्षित महिला, क्षेत्र क्रमांक 14 अनारक्षित 
जिला पंचायत बेमेतरा के सभी 14 क्षेत्र के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र कठौतिया में अनारक्षित महिला, बालसमुंद में अनारक्षित मुक्त, चंदनु अनुसूचित जनजाति महिला, बसनी अनुसूचित जाति महिला, मल्दा अनारक्षित मुक्त, संबलपुर अनुसूचित जाति मुक्त, प्रतापपुर अनुसूचित जाति महिला, उमरावनगर ओबीसी महिला, खैरझिटीकला ओबीसी महिला, मोहतरा अनारक्षित मुक्त, सुरुजपुरा अनारक्षित मुक्त, भाठासोरही अनारक्षित महिला, सुरहोली ओबीसी मुक्त व बेरलाकला अनारक्षित मुक्त का आरक्षण तय किया गया।

प्रवर्गवार आरक्षण व आबंटन की कार्रवाई 
त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन में गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा की उपस्थिति में जिला पंचायत के सदस्य पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन-आरक्षण तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन-आरक्षण की कार्रवाई की गई।

कइयों को जगह तलाशनी होगी
2019 के दौरान निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य इस बार आरक्षण सेे प्रभावित हुए हैं। अब उन्हें आने वाले समय में नया निर्वाचन क्षेत्र तलाशना होगा। इस बार क्षेत्र क्रमांक एक कठौतिया, 5 मल्दा अनारक्षित, 8 उमरावनगर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, 9 खैरझिटरी कला अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, 10 मोहतरा अनारक्षित मुक्त, 11 सूरजपुरा अनारक्षित महिला, 12 भाठासोरही अनारक्षित मुक्त, 13 ओबीसी मुक्त व क्षेत्र क्रमांक 14 अनारक्षित हुआ है। परिवर्तन होने की वजह से उपाध्यक्ष अजय तिवारी, सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी, सुशीला जोशी, लक्ष्मी जांगेश पटेल, गुड्डा गोवेंद पटेल, अध्यक्ष सुनीता हीरालाल साहू, टीआर साहू, पुष्पा टंकेश साहू व भुनेश्वरी वर्मा का वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र संवर्ग प्रभावित हुआ है।

बार-बार हुई विवाद की स्थिति, कलेक्टर ने कहा- लिखकर दें शिकायत
आरक्षण प्रक्रिया के दौरान सभाकक्ष में प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस नेता आगरदास डेरहे व भाजपा नेता देवादास चतुर्वेदी द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई, जिसके बाद कलेक्टर द्वारा शिकायत को लिखित में देने की बात कहते ही भारी हो हल्ला मचने लगा। इसी बीच भाजपा नेता दिनेश सोनी के बीच में कुछ बोलते ही देवादास चतुर्वेदी व आगर दास और दिनेश सोनी की बीच भारी बहस हुई, जिसे शांत कराने के लिए कलेक्टर ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद अनारक्षित वर्ग के लिए जारी प्रक्रिया के दौरान भी विवाद की स्थिति रही। कलेक्टर शर्मा ने शिकायतों को लिखकर देने की बात कही, जिससे लोगों ने असंतोष जाहिर किया। देवादास व आगरदास की बातों को भी कलेक्टर ने बुलाकर सुना। अनारक्षित महिला वर्ग के लिए हुई प्रकिया को दोबारा कराने की मांग की गई, जिसे कलेक्टर ने खारिज कर दिया। अंत तक बार-बार हो हल्ला होने से भी कार्रवाई बाधित होती रही।
 


अन्य पोस्ट