बेमेतरा

जीवन अनमोल है, इसके महत्व को समझें
09-Jan-2025 2:25 PM
जीवन अनमोल है, इसके महत्व को समझें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 जनवरी। आम नागरिकों में यातायात एवं सडक़ सुरक्षा संबंधित जागरूकता व सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 35वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर रणवीर शर्मा व एसपी रामकृष्ण साहू ने बाइक हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली रक्षित निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रवासी यादव, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी, उप निरीक्षक राकेश साहू के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सिग्नल चौक, कर्मा माता चौक, भारत माता चौक, बस स्टैंड, चौपाटी, जयस्तंभ चौक, रेस्ट हाऊस चौक होते हुए यातायात कार्यालय थाना सिटी कोतवाली परिसर तक गई।

लोगों को यातायात के नियमों की दी जाएगी जानकारी

प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल कॉलेजों, आम चौक-चौराहों एवं थाना स्तर पर लोगों को यातायात नियम, सुरक्षा एवं यातायात से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। हेलमेट रैली, रंगोली, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता, लर्निग लायसेंस कैंप, वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हेलमेट पहनने प्रोत्साहन देने पुलिस का सहयोग करें

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने एवं अधिक से अधिक हेलमेट धारण संबंधी प्रोत्साहन देने पुलिस का सहयोग करें, जिससे सडक़ हादसों के दौरान संभावित हेलमेट नहीं पहनने के कारण हो रही मौतों को रोका जा सके। आपका जीवन अमूल्य है। सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश दुबे ने यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने की अपील करते हुए दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया। अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, एएसपी ज्योति सिंह, एसडीओपी मनोज तिर्की, जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत, सहायक सूचना अधिकारी राहुल बघेल, धर्मेंद्र शर्मा मौजूद रहे। संचालन महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे ने किया।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से ही जीवन सुरक्षित रहता है। जीवन अनमोल है। स्वयं सुरक्षित रहें और अन्य लोगो को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें। जब किसी व्यक्ति द्वारा शराब सेवन कर, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट या तेज गति से वाहन चलाने के दौरान सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो इसका असर घर पर पड़ता है।


अन्य पोस्ट