बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायतों के सरपंच व जनपद पंचायत सदस्यों की आरक्षण प्रक्रिया बुधवार को बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ जनपद पंचायतों में सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में पूरी कराई गई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के लिए छग शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ग्राम पंचायत के सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यों का प्रवर्गवार आरक्षण किया गया, जिसमें बेमेतरा जनपद पंचायत के 23 जनपद पंचायत सदस्य व 108 सरपंच पद, नवागढ़ जनपद पंचायत के 24 जनपद सदस्य व 111 सरपंच पद, बेरला जनपद पंचायत के 25 सदस्य, 100 सरपंच और साजा जनपद क्षेत्र के 25 सदस्य व 106 सरंपच पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई।
27 पंचायत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए
जनपद पंचायत के 27 ग्राम पंचायतों का आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए हुआ है, जिसमें 13 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। ग्राम पंचायत सोनपुरी, अर्जुनी तुमा, आंदू, मटका, बंशापुर, कंतेली, पेंड्रीतराई, मजगांव, खिलोरा, ओटेबंद, जेवरा व बटार मुक्त हैं। वहीं धनगांव, जेवरी, लोलेसरा, पंडरभ_ा, गांगपुर, मोहतरा, पौसरी, झिरिया, बैजी, मोढ़े, रजकुडी, बहिंगा, बेरा ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।
बेमेतरा जनपद के 23 जनपद क्षेत्र के आरक्षण की स्थिति
बेमेतरा जनपद क्षेत्र क्रमांक-1 कठौतिया ओबीसी महिला, क्रमांक 2 अनारक्षित मुक्त, 3 सूखाताल ओबीसी मुक्त, 4 कोदवा अनारक्षित मुक्त, 5 उमरिया अनारक्षित महिला, 6 सेमरिया अनारक्षित महिला, 7 हेमाबंद ओबीसी महिला, 8 खंडसरा ओबीसी मुक्त, 8 खंडसरा ओबीसी मुक्त, 9 धनगांव अजजा महिला, 10 मऊ अनारिक्षत मुक्त, 11 चंदनु ओबीसी महिला, 12 बिलई अजा मुक्त, 13 बावामोहतरा अनारक्षित महिला, 14 अर्जुनी अजा महिला, 15 ढारा अनारक्षित मुक्त, 16 मोहरेंगा अजा मुक्त, 17 जेवरा अनारक्षित मुक्त, 18 चोरभ_ी अनारक्षित महिला, 19 बीजाभाट अनारक्षित महिला, 20 कंतेली ओबीसी मुक्त, 21 बैजलपुर अनारक्षित महिला, 22 बहेरा ओबीसी मुक्त व 23 केंवाछी अनारक्षित मुक्त तय हुआ है।
108 पंचायतों में 54 पंचायत अनारक्षित
बेमेतरा जनपद पंचायत के लिए हुए आरक्षण प्रक्रिया में 54 पंचायत अनारक्षित वर्ग के लिए हैं जिसमें कठौतिया, छिरहा, नवागांवकला, करमतरा, सनकपाट, बेतर, उमरिया, भवरदा, हेमाबंद, ढोलिया, नरी, बारेडेरा, चंदनु, खहरिया, उसलापुर,ताला, फरी, डुंडा, मुनरबोड़ मोहरेंगा व बगौद मुक्त हैं। इनके आलावा चरगंवा, बैहरसरी, सुखाताल, लालपुर, कोदवा, जांता, चिल्फी, मुरकी, सेमरिया, अतरिया, झाल, चारभाठा, बिलई, मुटपुरी, केशतरा आदि शामिल हैं।
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 21 पंचायत आरक्षित
बेमेतरा में 21 ग्राम पंचातयों का सरपंच पद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है, जिसमें बहरबोड़, पंचभैया, बावामोहतरा, झालम, निनवा, बालसमुंद, मुलमुला, जंगलपुर, हथमुडी, करचुवा मुक्त हैं। वहीं नवागांव, कुसमी, पिपरभ_ा, चोरभ_ी, बैजलपुर, खंडसरा, पथर्रा, मरका, छितापार, ढारा व खाही पंचायत को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया। इसी तरह 5 पंचायत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिसमें नगपुरा, सिरवाबांधा व कुरदा पंचायत महिला आरक्षित किया गया। वहीं बीजाभाट व मरतरा मुक्त हैं। इस दौरान प्रकिया के लिए अधिकृत बेमेतरा एसडीएम दिव्या पोटाई व बेमेतरा तहसीलदार आशुतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।


