बेमेतरा

लिनेश क्लब ने बांटा अकोला स्कूल के बच्चों को स्वेटर
08-Jan-2025 3:16 PM
लिनेश क्लब ने बांटा अकोला स्कूल के बच्चों को स्वेटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जनवरी।
शासकीय प्राथमिक शाला अकोला विकासखण्ड साजा की प्रधान पाठिका हिमकल्याणी सिन्हा के प्रयास से नव वर्ष के उपलक्ष में लिनेस क्लब प्रेरणा मेन एवं भाग्यश्री पोल द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला अकोला के बच्चों को ठंड से बचाव हेतु 25 स्वेटर वितरण किया गया। माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात प्रधान पाठिका हिमकल्याणी सिन्हा एवं सहायक शिक्षक हेमलता ठाकुर क्लब के सभी सदस्यों का पुष्प गुच्छ और फूलमाला के साथ हार्दिक स्वागत अभिनंदन किये। सभी सदस्यों को मिष्ठानन खिलाकर उनका स्वागत किये। अपने क्लब के सभी सदस्यों का परिचय देते हुए प्रेरणा समूह के संस्थापक रश्मि ताम्रकार ने कहा कि बच्चों के हित में कार्य करके हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है। वहीं क्लब की अध्यक्ष शशि तिवारी ने बहुत से बच्चों से बातचीत कर उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य और यशस्वी जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। 

सभी बच्चें स्वेटर पाकर और पहन कर बहुत ख़ुश हुए। इस अवसर पर भारती साहू, वर्णा गौतम, ललिता साहू, नीलम साहू, रानी रवानी सभी सदस्य उपस्थित रही। साथ ही शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोमन लाल ठाकुर, जगाधर साहू, टहल साहू, प्रेमनारायण साहू, बलदाऊ पटेल, बहल साहू, मुन्नी यादव, पंचराम निषाद रामकुंवर ध्रुव, लता सेन सहित बहुत से पालक गण उपस्थित रहे। 

सभी ने प्रेरणा ग्रुप को स्वेटर प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए साथ ही नव वर्ष के शुभकामनाओं के साथ बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना किए।
 


अन्य पोस्ट