बेमेतरा

बाइक टक्कर में दो मौत और एक घायल
07-Jan-2025 2:39 PM
बाइक टक्कर में दो मौत  और एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 जनवरी।
ग्राम करेली के फार्म हाउस के पास दो मोटर सायकल में हुए टक्कर से एक महिला व एक पुरूष की मौत हो गयी। वहीं बाइक में सवार एक अन्य को चोट पहुंची है। पुलिस ने प्रार्थी छोटू पारधी पिता कुमार पारधी की सूचना पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया है। दोनों मृतकों के शव को बेरला के सरकारी अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

बताया कि बेरला थाना के ग्राम करेली निवासी कुमार पारधी, मिश्री बाई पारधी व रूद्र कुमार तीनों एक मोटर सायकल से बेरला में मेला देखने के लिए आए थे जिसके बाद तीनो अपने वाहन से पास करेली जा रहे थे। अहिवारा रोड पर फार्म हाउस के पास एक मोटर सायकल के चालक ने लपरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए कुमार पारधी के बाइक को ठोकर मार दी जिससे कुमार पारधी व मिश्री बाई पारधी को गंभीर हालत में बेरला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर ने जांच करने के बाद दोनों की मौत होना बताया। जांच के बाद दोनों के शव को मरच्युरी में रखा गया था। पीएम कराने के पश्चात परिवार वालों को सौंप दिया गया है। हादसे में रूद्र के हाथ पैर में चोट पहुंची है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
 


अन्य पोस्ट