बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जनवरी। जिले सहित समूचे छत्तीसगढ़ में इस समय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर शोक की लहर है। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई बेमेतरा अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में रविवार को स्थानीय विश्राम गृह में दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही दो मिनट मौन धारण भी किया गया।
जिलाध्यक्ष शुक्ला ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया। राज्य सरकार से पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को उचित मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने की मांग रखी।
पत्रकारों ने कहा कि यह सरकार की जिमेदारी है कि पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता सुनिश्चित करे और इस तरह की घटनाओं पर कठोर कदम उठाए। जिला उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सेन ने बताया कि मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। पत्रकार सुरक्षा को लेकर कलेक्टर और और एसपी को ज्ञापन दिया जायेगा।
इस अवसर पर आशीष मिश्रा, सुजीत शर्मा संरक्षक, योगेश राजपूत, मोहन पटेल, शरद बाजपेई, ईश्वर राजपूत, कोमल राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष, संजू जैन, योगिता साहू, दीपक पांडेय, गौकरण यदु, भूपेंद्र साहू, अरुण पुरैना, गोविंद माणिकपुरी व दुर्गा प्रसाद सेन आदि उपस्थित रहे।


