बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जनवरी। ग्राम कारेसरा में दिनदहाड़े शत्रुहन साहू की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 10 आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से सभी को जेल में दाखिल किया गया। मृतक के शव को शनिवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
ग्राम कारेसरा में पुरानी रंजिश व विवाद कर घर से बाहर निकाल कर शत्रुहन साहू पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतारने में मामले में पुलिस ने10 लोगों के खिलाफ जुर्म कायम किया है।
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी टोप सिंह उर्फ तोप सिंह वर्र्मा (38), हीरालाल उर्फ हीरू वर्मा (36), रामायण वर्मा (24),भरत उर्फ भारत वर्मा पिता नंदकुमार वर्मा (22), तीजू वर्मा (26), सोमनाथ वर्मा (19) कल्याण वर्मा (34), दुलौरीन वर्मा (35), रानी उर्फ ठगेश्वरी वर्मा (19) जमना बाई वर्मा (42) दोनो साकिन मोहबा बाजार टाटीबंद रायपुर रेल्वे लाईन थाना आमानाका को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।
शत्रुहन घर के अंदर चला गया था, जिसे बाहर निकाला गया
प्रार्थी सौरभ साहू ने पुलिस को बयान दर्ज कराया कि उसके पिता मारपीट के दौरान जान बचाने के लिए घर के अंदर घुसने लगे तो टोपसिंह वर्मा, हीरू वर्मा, कल्याण वर्मा व तिजू वर्मा ने उसे पकडक़र खिंचते हुए घर से बाहर लाए और टोप वर्मासिंह वर्मा ने अपने हाथ मे रखे धारदार चाकू से उसकी बाई पसली में तीन-चार बार मारकर लहू-लुहान कर दिया। बहरहाल आरोपियों पर धारा 296, 351 (2), 115(2), 103 (1), 191(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जुर्म की वजह शराब
टीआई ने बताया कि 3 जनवरी को कारेसरा निवासी सौरभ साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 दिन पूर्व पिता शत्रुहन साहू गांव के टोपसिंह वर्मा के साथ शराब पीने-पिलाने की बात पर से विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर टोपसिंह का भाई हीरू वर्मा विवाद करने लगा। शांत करा पिता शेरुहन को घर लेकर गया। 3 जनवरी को सुबह टोपसिंह वर्मा ने मारपीट की थी। वहीं सुबह 10 बजे टोपसिंह वर्मा परिवार सहित घर मे घुसकर मारपीट किए जिससे पिता शत्रुहन की मौत हो गई।


