बेमेतरा

नदी में डूबने से अधेड़ की मौत
04-Jan-2025 2:55 PM
नदी में डूबने से अधेड़  की मौत

बेमेतरा, 4 जनवरी। ग्राम मउ के शिवनाथ नदी में डूबने से ग्राम के जुलेराम साहू (55) की मौत होने पर चंदनु थाना में मर्ग कायम कर विवेचना पर लिया गया है। पुलिस ने मामले में मृतक के पुत्र ओमप्रकाश साहू ने सूचना दर्ज कराया है।
 


अन्य पोस्ट