बेमेतरा

संत समागम मेला के शुभारंभ पर निकली शोभायात्रा
02-Jan-2025 3:21 PM
संत समागम मेला के शुभारंभ  पर निकली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 जनवरी। पंथ श्री हुजुर उग्र नाम साहब की स्मृति में चार दिवसीय संत समागम मेला का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्व हिंदू सनातन संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी ने गुरु का आशीर्वाद लेने के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनके समर्थकों ने सिग्नल चौक के पास शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा व आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल हजारों कबीर पंथियों को फल वितरण किया गया।

कार्यकर्ताओं ने कबीरपंथियों का किया स्वागत

 चार दिवसीय संत समागम मेला की शोभायात्रा के दौरान पंथमुनि वंषाचार्य उदित मुनिनाम साहेब गुरु गोसाई डॉ भानुनाम साहेब जी का स्वागत शोभायात्रा बेमेतरा नगर घड़ी चौक में सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी जी के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान पीयूष शर्मा,सत्यम शर्मा, तीरथ वर्मा,शुभम सोनी,मृत्युंजय दुबे,नरेश राय मनोज सिन्हा सुनील पटेल संजय माडले यशवंत टंडन सार्थक साहू,शिवम दीवान,सोमेश वर्मा,प्रिंस गुप्ता,सागर यादव,राहुल साहू, शिवम साहू आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।


अन्य पोस्ट