बेमेतरा

अंधविश्वास और कुरीतियों को छोडक़र अच्छाइयों को अपनाएं
02-Jan-2025 3:07 PM
अंधविश्वास और कुरीतियों को छोडक़र अच्छाइयों को अपनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 जनवरी। शासकीय प्राथमिक शाला अकोला विकासखण्ड साजा में नया वर्ष धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चें अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाये, फूलदार पौधा रोपित किए गये। सर्वप्रथम बच्चे माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना किए।

प्रधान पाठक हिमकल्याणी सिन्हा बच्चों को हिन्दी और अंग्रेजी महीनों के बारे में जानकारी दी, प्रकृति में होने वाले बदलाव के बारे में बच्चों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नए वर्ष में कुछ नया करने की सोचे। नए वर्ष में पुराने रीति रिवाज, अन्धविश्वास, कुरीति, रूढि़वादिता को त्याग कर अच्छाइयों को अपनाना होगा। तभी नया वर्ष मनाना सार्थक होगा। सहायक शिक्षक हिरेश टंडन बच्चों को नए साल के शुरुआत में बुरी आदतों को छोडक़र अच्छी आदतें अपनाने की बात कही।

इस अवसर पर ठंड को ध्यान में रखते हुए हिमकल्याणी सिन्हा शाला के सभी बच्चों को वैसलीन जेली वितरण की, बच्चों का मुँह मीठा कर हर्षोल्लास के साथ नववर्ष मनाएं। इस अवसर पर पंचराम निषाद, मुन्नी यादव उपस्थित रहे। और सभी ने इस अवसर पर बच्चों को अनेक शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट