बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 29 दिसंबर। मारपीट कर कार, मोबाइल और नकद लूटने वाले आरोपियों की पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है। इसके लिए एसपी के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया है।
ज्ञात हो कि चोरभटठी लोलेसरा सर्विस रोड में गुरूवार की रात दोगईटोला गांव निवासी युवक तिलक राम साहू के कार को रोककर हमला कर उसकी कार, मोबाइल व नकद रकम की लूट कर फरार हो गए थे। शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 309 -4 -,309-6-,351-3,115 -2 - बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की तालाश की जा रही है। वारदात होने के बाद एसपी रामकृष्ण साहू समेत अन्य अधिकारियों ने मौका निरीक्षण कर लिया है।
बताया गया कि आरोपियों के चंगुल से युवक ग्राम पिपरभटठा के पास कूद कर भागा था । बेमेतरा पुलिस द्वारा ग्राम पिपरभटठा व अन्य गांव में सडक़ किनारे लगाये गये सीसी कैमरा को खंगाला जा रहा है। वहीं गांव के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। घायल युवक का बीती रात से जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
खबर मिलने के बाद से युवक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे। प्रकरण में बेमेतरा पुलिस ने प्रार्थी तिलक राम साहूू की रिर्पोट पर 5 लाख कीमत का कार, 10 हजार कीमत का एक मोबाईल व नगद रकम लुटने पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।बेमेतरा थाना प्रभारी राकेष साहू ने बताया कि प्रकरण की जांच के लिए सायबर पुलिस व बेमेतरा पुलिस की टीम द्वारा पड़ताल की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है। वारदात के 72 घंटे बाद भी आरोपियों व कार का पता नहीं चल पाया है।


