बेमेतरा
सहयोग के सदस्यों ने दर्ज कराया विरोध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 29 दिसंबर। वार्ड 18 जहां मां कालिका मंदिर के पास जूना तालाब है। तालाब किनारे में दासियों देवालय है जिसमें मां कालिका, शिव जी, हनुमान जी के देवालय प्रमुख रूप से है। साथ ही ये बताना भी जरूरी है कि यहां पर तालाब किनारे के घाट में मृतक कार्यक्रम के लिए भी कमरा आदि बना है और लोग पचरी में स्नान करते हंै।
यहां लोग मंदिर के पास प्रत्येक शनिवार को खुले में मांस बिक्री करते हैं, जबकि पालिका प्रशासन द्वारा मांस बिक्री के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। शनिवार को सहयोग बेमेतरा के सदस्य यहां पर विद्यार्थी वाटिका में अपने लगाएं पौधों के संधारण के लिए गए थे, जहां खुले में मंदिर किनारे मांस बिक्री होते देखा।
इसका विरोध करने पर मांस विक्रेता ने कहा हम दस साल से यहां मांस बिक्री कर रहे है। हमें आज तक किसी ने यहां नहीं रोका और हमें मटन बाजार में जगह भी नहीं दी गई हैं। यदि जगह दे दी जाएगी तो हम मार्केट में ही अपनी दुकान लगाएंगे।
ज्ञात हो कि मांस बिक्री के लिए प्रशासन के निर्धारित माप दंड है इसका पालन नहीं करने पर दंडात्मक अपराध माना जाता हैं। सहयोग ने इस संबंध में दूरभाष पर मुय नगर पालिका अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बारे में अनभिज्ञता जाहिर की।
इस बारे में भाजपा नेताओं से भी बात की गई पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी। जिस पर संस्था ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि सब नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। सहयोग ने वीडियो के माध्यम से सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से भी इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाई।
सहयोग के रमन काबरा, राज सिन्हा, गिरीश मिश्रा, जीवन शर्मा, संतोष विश्वकर्मा, रामा मोटवानी आदि सदस्य व वार्ड पार्षद घनश्याम ताम्रकार ने विक्रेता से इस कार्य के लिए विरोध दर्ज किया।


