बेमेतरा

आरटीओ कार्यालय की शिकायत
26-Dec-2024 3:07 PM
आरटीओ कार्यालय की शिकायत

अवैध वसूली की जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 दिसंबर।
आरटीओ कार्यालय में हो रही गड़बड़ी की शिकायत युवक ने कलेक्टर से किया है। युवक ने कार्यालय के बाहर अलग व्यक्ति रखकर अवैध वसूली एवं आम जनता से दुव्र्यवहार करने की शिकायत करते हुए जांच कराने की मांग की है।

वार्ड 10 निवासी अश्वनी कुमार तिवारी ने कलेक्टर कार्यालय में लिखित में कार्यरत लिपिक की नामजद शिकायत की है। बेमेतरा आरटीओ कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 में पदस्थ लिपिक द्वारा उनके मनमानी तरीके से कार्य करने से कार्यालय में आने वाले परेशान हो रहे हैं। इसकी शिकायत परिवहन मंत्री से भी की गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार प्रायवेट व्यक्ति को आरटीओ कार्यालय में बैठाकर उनके माध्यम से अपने आईडी पासवर्ड का दुरूपयोग कर अवैध रूप से वसूली किया जा रहा है तथा वसूली का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। आवेदक ने मांग की है कि कार्यालय में अनाधिकृत रूप से रखे गये व्यक्ति को हटाकर शासकीय कर्मचारियों द्वारा कार्य का निष्पादन कराया जाए।

बेमेतरा आरटीओ अरविन्द भगत ने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप निराधार है। कार्यालय में नियम के तहत कार्य हो रहा है। आमजनों से दुव्र्यव्हार की स्थिति नहीं है।


अन्य पोस्ट