बेमेतरा

युवक ने की खुदकुशी
24-Dec-2024 2:23 PM
युवक ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 दिसंबर।
ग्राम निनवा में 20 साल के युवक ने कीटनाशक का सेवन कर जीवन समाप्त कर लिया। बताया गया कि युवक रविकुमार वर्मा पिता गोदू राम वर्मा ने रविवार की रात अपने घर में अज्ञात कीटनाशक दवा पी लिया जिसे परिवार के लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर युवक ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। निधन के बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल के मरच्युरी में रखा गया था जिसका पीएम सोमवार को कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है। युवक द्वारा उठाये गये कदम का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने रिपोर्टकर्ता पंचू वर्मा की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दिया है।


अन्य पोस्ट