बेमेतरा
बेमेतरा, 22 दिसंबर। जिले के स्कूलों में शिक्षक-पालक बैठक का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने अभिभावकों को उनके बच्चों की पढ़ाई में प्रगति के विषय में बताया। परीक्षा में उनके प्रदर्शन की भी जानकारी दी। इसके साथ ही शाला में उनकी नियमित उपस्थिति, अपार आईडी और नवोदय परीक्षा मॉक टेस्ट की भी जानकारी दी गई। बैठक का मुय उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई और उनके अनुसासन के साथ ही अन्य गतिविधियों की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराना था। अभिभावकों ने भी बैठक को भी काफी सकारात्मक माना और अपने पाल्य की स्थिति को समझा।
शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला तिलईकुड़ा में मेगा शिक्षक पालक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य और छात्रों के अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम संबंधी चर्चा की गई। पालकों को शाला में आगामी वर्षों में किए जाने वाले कार्य योजना के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही संकुल स्तरीय आनंद मेले का भी आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए जिसका सभी पालकों, छात्रों और ग्रामीण जनों ने भरपूर लुत्फ उठाया।
उपरोक्त बैठक और कार्यक्रम में दाऊ घासीराम वर्मा, कुलदीप वर्मा, अध्यक्ष परमेश्वर निषाद, भीखम निषाद, संकुल प्राचार्य हिरऊ राम ध्रुव, संकुल समन्वयक डोमेन्द्र पाण्डेय, चैतराम सेन, प्रधान पाठक राजकुड़ी घनश्याम बिहारी नामदेव, प्रधान पाठक तिलईकुड़ा यशवंत वर्मा, धनीराम साहू, नोहर देवांगन, सीमा ध्रुव, संतोष साहू, प्रधान पाठक तिलईकुड़ा संतोष साहू, प्रधान पाठक रजकुड़ी नारायण कौशिक, निर्मला सिंह, रघुवीर नेताम, हेमलता नेताम, मीनाक्षी सोनवानी, ज्ञानेश्वर तिवारी, उषा श्रीवास, देवेन्द्र साहू, कृष्ण कुमार साहू, पूर्णिमा सोनी, रुचि ध्रुव, हेमसिंह वर्मा उपस्थित रहे।


