बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बघेल का विगत दिनों बेमेतरा आगमन हुआ जहां उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में स्वीकृत किए गए 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित किसान भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसान सदैव ही मेरी प्राथमिकता में रहे हैं।
आज सरकार बदल गई है और लोगों को एक वर्ष में ही समझ में आ गया है कि भूपेश बघेल की सरकार में किसानों को क्या सुविधा मिलती थी और वर्तमान भाजपा सरकार में किसानों को किस प्रकार का दुख तथा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जब कांग्रेस की सरकार थी तो हम धान खरीदी की तैयारी चार माह पूर्व ही कर लिया करते थे केंद्र सरकार के द्वारा धान खरीदी हेतु बारदाना न दिए जाने पर हमारी सरकार ने किसानों से ही उनके बारदानों पर धान की खरीदी की और किसानों को धान के साथ-साथ बार दाने कभी पैसा वितरण किया आज डबल इंजन की सरकार बोलने वाले सिंगल इंजन की सरकार भी नहीं चला पा रहे हैं। आज लोगों को कांग्रेस कार्यकाल की याद आ रही है कुछ लोग मुझे कहते हैं कि किसानों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया जिस कारण से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई तो ऐसे में किसानों का साथ देने का क्या मतलब किंतु मैं कहता हूं कि मैं किसानों का साथ कभी नहीं छोड़ सकता मैं किसानों की हर समस्या पर किसानों के साथ दृढ़ संकल्प के साथ खड़ा हूं आज हमें अपने अधिकार को लेने के लिए दृढ़ता के साथ इस भाजपा सरकार से लड़ाई लडऩे की जरूरत है और खड़े रहने की जरूरत है तब जाकर ही हमें अपना अधिकार मिल सकेगा।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने भी सभा को संबोधित किया पूर्व गृहमंत्री तमराज साहू ने कहा कि कांग्रेस की जब भी प्रदेश में सरकार बनती है, तो वह किसानों की सरकार होती है और भाजपा के लोग कभी नहीं चाहते कि किसानों की सरकार बने लोगों के बीच भ्रम फैलाकर बीजेपी वालों ने सरकार तो बना ली है।
चार माह पूर्व धान खरीदी की तैयारी पूरी हो जाती थी
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मैं पूर्व में मध्य प्रदेश शासन में दिग्विजय सिंह की सरकार तथा अजीत जोगी की सरकार में भी मंत्री रहा जितनी चिंता तथा किसानों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रही। वैसा मैंने किसी को नहीं देखा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में चार माह पूर्व ही धान खरीदी की तैयारी प्रारंभ कर दी जाती थी। धान कैसे खरीदा जाएगा धान के बोरों की व्यवस्था क्या होगी धान के मीलिग किस तरह की जाएगी ट्रांसपोर्टिंग कैसे होगा। सोसाइटियों में धान जमा न हो इसका ख्याल किस तरह रखा जाएगा।
इन सब सभी चीजों पर पहले से ही तैयारी करके रखा जाता रहा है जिसके कारण किसानों को धान बेचने से लेकर उसकी कीमत अदा करने तक किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती थी, किंतु आज छत्तीसगढ़ में साय सरकार एक वर्ष में ही हाफ गई है यह सरकार जिस तरीके से धान खरीदी कर रही है उसे आने वाले खरीफ मौसम तक धान की खरीदी संपन्न नहीं की जा सकती राज्य के मिलर परेशान है।
किसान भवन की दी थी स्वीकृति
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने भी संबोधित किया इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि बेमेतरा में किसान साथियों की सोच थी कि उनके लिए भी एक बड़ा सा भवन बने जिसमें बैठकर वह अपने सुख दुख की बातें तथा अपने सामाजिक संस्कार के कार्य पूरे कर सके किसान साथियों की बातों को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सुना था तथा किसने को उन्होंने किसान भवन के नाम से 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी। आज बेमेतरा के किसानों का सपना सच हुआ और किसानों का भी अपना एक सुंदर सा भवन जिसका आज लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के हाथों से हो रहा है किसानों को मिलने जा रहा है। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने के लिए आभार व्यक्त किया तथा किसान संघ को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर बंशी पटेल, शकुंतला मंगत साहू, सुमन गोस्वामी, लुकेश वर्मा, रीना मिथलेश वर्मा, शशिप्रभा गायकवाड, अवनीश राघव, जोगिंदर छाबड़ा, ललित विश्वकर्मा, अविनाश तिवारी, मनोज शर्मा, रश्मि मिश्रा, अजय राज सेन, राजू साहू, लक्की साहू सहित सभी पार्षदगण कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसानजन उपस्थित रहे।


