बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 दिसंबर। ग्राम पंचायत आंदू के आश्रित ग्राम घटोली में मीठे पानी का इन्तिजार आजादी के सात दशकों बाद पूरी हुई ,घटोली के ग्रामीणों के लिये ख़ासकर महिलाओं के लिए तो यह अमृतकाल ही है, ग्राउंड वाटर में कैलिशयम अधिक होने की वजह से बोरवेल के पानी से दाल गलती नहीं थी और नतीजतन दो किमी दूर मोटर सायकल ट्रेक्टर पैदल या साइकल से पानी ले के आना महिलाओं और युवाओं के दिनचर्या का हिस्सा और नियति भी बन गई थी।
कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा जिला खनिज न्यास के मद से 19.31 लाख स्वीकृत होने के बाद जब जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी माटी पूजन के लिए पहुँची तो गाँव की महिलायें पूजा की थाल सजाये जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी की आरती के लिए उमड़ पड़ी, जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि जिले के मंत्री दयाल दास बघेल के रहते विकास कामों में कोई कमी नहीं आएगी उनके चित्त और चिंतन में नवागढ़ विधानसभा के विकास ही बसा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिले के मुखिया जगदीश प्रसाद गौंड,अधिकारी संतोष नायक और उपभियंता सिन्हा का सहयोग अभिनंदनीय है पूरी तकनीकी दिक्कतों को दूर करते हुए घटोली के लिये मीठे पानी लाने के लिए हर स्तर पर जा कर प्रयास किया है।
अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के संयोंजक डॉ सौरभ निर्वाणी ने कहा कि क्षेत्र के सांसद विजय बघेल और मंत्री दयाल दास बघेल के डबल इंजन के सरकार के रहते विकास के काम भी डबल गति से होंगे, आने वाले चुनावों में भाजपा के स्थानीय प्रतिनिधियों को जिताकर आप सब को अपने क्षेत्र के विकास के डिब्बों याने जनप्रतिनिधियों को उस डबल इंजन की सरकार में जोडऩा है। सरपंच संजय जोशी की तारीफ करते हुए कहा कि राजधानी में पत्रकारिता के अपने चमकदार कैरियर को छोड़ संजय ने अपने गाँव को चमकाने का विकल्प चुना है। पूर्व सरपंच चन्दा बाईं, हेमलाल साहू,पंच संतोष टण्डन, कांति टण्डन, विदेशीं साहू, सहित महिला पंचो ने अतिथियों का अभिनंदन किया।


