बेमेतरा

मनखे-मनखे एक समान का गुरु घासीदास ने दिया संदेश
18-Dec-2024 6:52 PM
मनखे-मनखे एक समान का गुरु घासीदास ने दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 दिसंबर। शासकीय प्राथमिक शाला गुनरबोड़ में संत गुरु घासीदास जयंती के एक दिन पूर्व बच्चों के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। चित्रकला और प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को बाबाजी की जीवनी से परिचित कराया। बच्चों को बताया कि छत्तीसगढ़ की पावन धरा में गिरौदपुरी नाम का धाम है, जहां पर बाबा का जन्म हुआ था। गिरौदपुरी धाम सतनामी समाज सहित सभी मानव के लिए आज एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बन गया है। गिरौदपुरी की पावन मिट्टी को चंदन समझकर तिलक लगाते हैं।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गुरु घासीदास की जीवनी से संबंधित प्रश्न पूछे गए।

 प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया। शिक्षिका विधि शर्मा ने कहा कि गुरु घासीदास के बताए हुए मार्ग पर चलकर हम सभी अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। प्रधान पाठिका आशा कुजूर ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट